आम नागरिक हत्या की घटना में शामिल 03 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

0

 सुकमा।

जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 10.01.2025 को थाना चिन्तागुफा से उप निरीक्षक कुलदीप राय के हमराह 08 का बल व कैम्प मेटागुडेम से कोबरा 203 वाहिनी के 90 का संयुक्त बल आरोपियों की पता तलाष हेतु ग्राम एर्रनपल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम एर्रनपल्ली के जंगल में 03 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर लुकते/छिपते हुए भागने लगा, जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमषः (1) पोडियाम हिडमा पिता पोज्जा (एर्रनपल्ली आरपीसी सीएनएम सदस्य) उम्र लगभग 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी एर्रनपल्ली थाना पामेड़ जिला बीजापुर (2) रवा कोसा पिता पोज्जा (एर्रनपल्ली आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी एर्रनपल्ली थाना पामेड़ जिला बीजापुर (3) मड़कम कोसा पिता स्व. बण्डी (एर्रनपल्ली आरपीसी मिलिषिया सदस्य) उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी एर्रनपल्ली थाना पामेड़ जिला बीजापुर (छ0ग0) का होना बताये। पकडे गये नक्सलियो से कड़ाई से पुछताछ करने पर नक्सल संगठन में कार्य करना एवं पुलिस मुखबिरी के षक में ग्राम कायर दुलेड थाना चिन्तागुफा के ग्रमीण मड़कम हड़मा को गमछें से फंदा बनाकर पाटी(म्यार) में लटकाकर हत्या करना बताया गया। घटना के संबंध में थाना चिन्तागुफा में अपराध क्रमांक 06/2024 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस के तहत पूर्व में प्रकरण पंजीबद्ध है। उपरोक्त पकडे गये नक्सली कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये दिनांक 10.01.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 11.01.2025 को माननीय न्यायालय समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *