गौरा पूजा महोत्सव में शामिल हुए कृषि मंत्री नेताम

0

कोरबा।

प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग विकास और कृषि मामलों के मंत्री रामविचार नेताम का आज कोरबा आगमन हुआ। वे सडक़ मार्ग से पूर्वान्ह पाली पहुंचे जहां पर अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत सत्कार किया। दोपहर एक बजे से वे वनवासी कल्याण आश्रम के द्वारा महर्षि वाल्मिकी आश्रम में आयोजित गौरा पूजा महोत्सव व पुजारी सम्मेलन में शामिल हुए। आयोजकों ने मंत्री का सम्मान किया। नेताम ने इस अवसर पर अपनी बात रखी और आदिवासी समाज की परंपरा के अंतर्गत किए जा रहे आयोजन के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अतीत से समाज की गौरवशाली परंपरा कायम है। सभ्यता के आधुनिक युग में भी लोग पुरानी परंपराओं से जुड़े हुए हैं यह अच्छी बात है। आयोजकों ने इस परिसर के विकास की तरफ मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। जिस पर उन्होंने जल्द संज्ञान लेने का भरोसा दिया। इसके बाद उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट की और घरघोड़ा रायगढ़ के लिए रवाना हुए। सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिक उत्सव में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद वे रायपुर के लिए रवाना होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *