साहू समाज की ये दशकों पुरानी मांग होने जा रही पूरी, केंद्र सरकार ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर।
छत्तीसगढ़ के साहू समाज के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब जल्द ही भक्त माता कर्मा के नाम पर जल्द डाक टिकट जारी होगा। जी हां! सूचना प्रसारण मंत्री ने इसकी मंजूरी दे दी है। दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने यह जानकारी साझा की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू पेंड्रा दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद पेंड्रा को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी साथ ही कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि, ‘सालों से हमारी मांग थी कि कर्मा माता के नाम पर डाक टिकट जारी किया जाना चाहिए।’ तोखन साहू ने कहा, – ‘कि सूचना और प्रसारण मंत्री ने हम लोगों की मांग मान ली है।। कर्मा माता के नाम पर जल्द ही डाक टिकट जारी होगा।’ केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि, ‘हमारे लिए गौरव की बात है कि मोदी सरकार ने हमारी दशकों पुरानी मांग पूरी की है।’