राज्यस्तरीय मेम्बरशीप ग्रोथ कार्यशाला का आयोजन डॉ. सोमनाथ यादव

0

रायपुर।

भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय द्वारा राज्य स्तरीय मेम्बरशीप वर्कशॉप सेमिनार का आयोजन राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के निर्देशन में राज्यसचिव कैलाश सोनीजी शैलेंद्र कुमार मिश्रा जी राज्य प्रशिक्षण आयुक्त, (स्काउट), विजय यादव  एसोसी (स्काउट),सरिता पांडे राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड के मार्गदर्शन में इंडस पब्लिक स्कूल दीपका जिला कोरबा में सेमीनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सोमनाथ यादव ,विशेष अतिथि कैप्टन ए.के.सिंह एसीबी इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक, संजय गुप्ता  प्राचार्य इंडस पब्लिक स्कूल दीपका जिला कोरबा मंचासीन रहे।
सेमिनार का प्रारंभ राजगीत अतिथियों के स्वागत व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। मुख्यअतिथि डॉ. सोमनाथ यादव जी द्वारा उदबोधन में स्काउटिंग को हमारे जीवन से जुड़ना अनिवार्य बताये सभी जिला में सामंजस्य बनाकर टीमवर्क के साथ कार्य करने की सलाह दी।जिसमे बच्चों में स्काउटिंग की भावना का विकास हो सके। छत्तीसगढ़ में स्काउटिंग को एक नई दिशा व ऊँचाई तक लेजाया जाए साथ ही पदाधिकारियों के सहयोग से व मिलनसार बनकर कार्य करने कहा। विशेष अतिथि संजय गुप्ता जी के द्वारा मेम्बरशीप ग्रोथ के लिए मिलकर कार्य करने व सबका निरंतर सहयोग रहने की बात कही।

स्टेट कॉर्डिनेटर सह जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख जी द्वारा मेम्बरशीप ग्रोथ को अपने राज्य में निरंतरता बनाये रखने के लिए क्यों क्या कैसे क्रियान्वयन के माध्यम से कार्यवाही करके 2026 तक मेम्बरशीप को बढ़ाने के लिए फियर जोन, लर्निंग जोन,ग्रोथ ज़ोन, कंपफर्ट जोन के माध्यम से विचारों का आदान प्रदान करके वर्कशॉप में प्रभाव के साथ निरंतरता जारी रखने की बात कही
दो दिवसीय सेमीनार में 7 KEY इंग्रेडिएंट्स सात आधारभूत तत्त्वों के माध्यम से स्काउटिंग में मेम्बरशीप वर्कशॉप ग्रोथ की बात प्रदेश भर से आये समस्त DOC जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवं स्काउट गाइडर को सेमिनार के माध्यम से समझाई गई कि हम क्वालिटी प्रोग्राम,अडल्ट लीडर्स,एंगेजीइंग कम्युनिकेशन, स्ट्रांग ऑर्गनाइजेशन, पार्टनरशीप फ़ॉर ग्रोथ,सेटिंग टारगेट, बेटर मेज़रमेंट प्लान,डिफाइन योर टारगेट एंड आउटरीच आदि का विस्तार पूर्वक समझाया गया।जिससे स्काउटिंग गाइडिंग को राष्ट्रीय स्तर तक बढा सकें।एवं यह भी बताए कि स्कूलों में मेम्बरशीप ग्रोथ को शाला विकास समिति और शाला विकास प्रबंधन समिति से जुड़कर उनसे समन्वय बनाकर मोटिवेट कर व कॉलेजों में जाकर युवायूथ को जोड़कर अपने संगठन की विशेषता बताते हुए तैयार कर उन्हें प्रशिक्षित करके मेम्बरशीप को बढ़ाने की सलाह बताई
मेम्बरशीप ग्रोथ वर्कशॉप सेमिनार का समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कौशल तेंदुलकर जी विशिष्ट अतिथि राजवीर महिवाल जी रहे। मुख्य अतिथि द्वारा समापन अवसर पर उद्बोधन में स्काउट के परिचय बताते हुए कहा कि स्काउट गाइड विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशेष महत्व रखता है। देश ,राज्य ,जिले में आपदा के समय हो या अन्य विशेष आवश्यकता में स्काउट /गाइड अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है भारत स्काउट गाइड किसी चेहरे की पहचान के लिए नही वरन सेवा के लिए होता है
समापन अवसर पर राज्यसचिव कैलाश सोनी जी द्वारा मेम्बरशीप ग्रोथ करने के लिए यह कहा कि पेट को स्वच्छ आहार,मस्तिष्क को स्वच्छ विचार देने के लिए बनाया गया है इसी तरह समाज की सेवा करने के लिए हमे मानसिक रूप से तैयार होकर सशक्त युवा विकसित भारत का सपना साकार कर उन्हें जोड़कर अच्छा नागरिक बनाये।
उक्त सेमिनार कार्यक्रम में प्रदेश के जिला संगठन आयुक्त कुछ जिलों के जिला सचिव, जिला संयुक्त सचिव स्काउटर/गाइडर एवं शैक्षणिक जिला भिलाई के साथ 34 जिला सम्मिलित हुए एवं उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान कर उत्साहित किया गया तथा शैलेंद्र कुमार मिश्रा जी राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट द्वारा आभार प्रदर्शन कर 02 दिवसीय सेमीनार का समापन किया गया संचालन गाइड केप्टिन पुष्पा सांडिल्य ने किया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *