पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, तहरीक-ए-तालिबान के लड़ाकों ने पाक मिलिट्री बेस पर किया कब्जा

नई दिल्ली।
अफगानिस्तान से सटे इलाकों में पाकिस्तानी सेना और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लड़ाकों के बीच जारी संघर्ष के बीच टीटीपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अफगानिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीटीपी) के लड़ाकों ने खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में स्थित सालारजई में एक सैन्य अड्डे पर कब्ज़ा कर लिया है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कथित शिविरों को पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद से टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। दोनों पक्षों के बीच बीते दिनों में भीषण गोलीबारी हुई है।
पाकिस्तानी मीडिया ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि शुक्रवार रात को आतंकवादियों ने सीमा पार करने का प्रयास किया, लेकिन पाकिस्तानी बलों ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया। घुसपैठ के असफल प्रयास के बाद आतंकवादी अफगान बलों में शामिल हो गए और शनिवार की सुबह हल्के और भारी हथियारों से पाकिस्तानी चौकियों पर हमला किया।