राजधानी में नए साल की 200 से ज्यादा पार्टियां, 600 से ज्यादा पुलिस रहेंगे तैनात

रायपुर।
राजधानी में 200 से ज्यादा स्थानों पर नए साल की पार्टियां आयोजित होंगी। इस दौरान जमकर नशा परोसा जाएगा। इसको देखते हुए पुलिस ने भी तगड़ी तैयारी कर रखी है। ऐसे होटलो, रेस्टोरेंट और पबों परा नजर रखी जाएगी, जहां शराब के अलावा सूखे नशे का सेवन करने की आशंका है। इसके लिए पुलिस ने विशेष टीम बनाई है।
बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोति करने, नशा करके गाड़ी चलाने, सडक़ पर वाहनों की पार्किंग, ओवरटाइम, आदि की जांच की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग जगह पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके लिए 600 से ज्यादा पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई जाएगी। अधिकांश होटलों-रेस्टोरेटों में पार्किंग की जगह नहीं रहती है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले अपनी गाडिय़ां सडक़ पर ही खड़ी कर देते हैं। तेलीबांधा के वीआईपी रोड, विधानसभा रोड, सिविल लाइन, मंदिरहसौद, माना आदि में कई होटल, पब और रेस्टोरेंट हैं। एएसपी शहर लखन पटले का कहना है कि सभी आयोजकों को अनुमति लेना होगा। सभी होटल, पब और रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक ली गई है। इस दौरान जो निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन करना होगा। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने वाले सेलीब्रेटी, संख्या आदि की जानकारी पुलिस को देनी होगी। जानकारी नहीं देने वाले होटल संचालकों-आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नशेडिय़ों और हुड़दंगियो पर नजर रखी जाएगी। चेकिंग पाइंटस में चौपहिया-दोपहिया वाहनों की चेकिंग की जाएगी। नशा करके चलने पर कार्रवाई की जाएगी।-वीआईपी रोड सहित अन्य मुय मार्गो में चेकिंग पाइंट लगाकर शराब का सेवन करके वाहन चलाने वालों की ब्रेथएनालाइजर से जांच की जाएगी। सभी बार, होटल, कैफे, ढ़ाबा और रेस्टारेंट में न्यायालय के निर्देशों के अनुसार डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। सार्वजनिक स्थानों अथवा चौपहिया वाहनों के अंदर बैठकर शराब का सेवन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।