ISRO ने फिर अंतरिक्ष में दिखाया अपना दम, ‘Spadex’ की सफल लॉन्चिंग करने वाला चौथा देश बना भारत

0

नई दिल्ली।

सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा से रात 10:00 बजे अपने पीएसएलवी रॉकेट के जरिए अपने Spadex मिशन को लॉन्च किया। ISRO ने इस मिशन को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में ‘एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर’ बताया है।

माना जा रहा है कि ISRO के इस मिशन की सफलता ही भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (BAS) के बनने और चंद्रयान-4 (Chandrayaan-4) मिशन की सफलता को तय करेगा। यही वजह है कि इस लॉन्चिंग को बेहद अहम माना जा रहा है।

इसरो ने जानकारी देते हुए बताया कि SpaDeX सैटेलाइट का सफल सेपरेशन भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक और मील का पत्थर है। इसरो ने एक्स पर लिखा, ‘PSLV-C60 पर प्राइमेरी SpaDeX स्पेसक्राफ्ट ए और बी सफलतापूर्वक अलग हो गए हैं।’ इसरो चीफ एस. सोमनाथ ने बताया कि डॉकिंग कल से शुरू होगी और फाइनल डॉकिंग 7 जनवरी तक पूरी होने की उम्मीद है।

केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘मुझे ऐसे समय में अंतरिक्ष विभाग से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जब ISRO की टीम एक के बाद एक वैश्विक चमत्कारों से दुनिया को मंत्रमुग्ध कर रही है। भारत अपने स्वदेशी रूप से विकसित ‘भारतीय डॉकिंग सिस्टम’ के माध्यम से स्पेस डॉकिंग करने वाले देशों की चुनिंदा लीग में शामिल होने वाला चौथा देश बन गया है।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *