नगरी राज के प्रतिभावान छात्रों का हुआ सम्मान

नगरी।
कर्मचारी प्रकोष्ठ मरार पटेल महासंघ के द्वारा वर्ष 2023-24 में हाईस्कूल/ हायर सेकेंडरी परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले ,स्नातक स्नातकोतर, डिग्री डिप्लोमा में 70% से अधिक एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से चयनित समाज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में 29 दिसंबर रविवार को किया गया।
कोसरिया मरार समाज नगरी राज के प्रतिभावान छात्र कुमारी योगेश्वरी पटेल, पिता रोहित पटेल ग्राम मल्हारी एवं कुलेश्वर पटेल, पिता दिनेश पटेल ग्राम नगरी को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। उनके इस उपलब्धि के लिए नगरी राज समाज के राजा विजय कौशल, राज अध्यक्ष वामदेव कौशल, कर्मचारी प्रकोष्ठ संरक्षक जागेश्वर कौशल संयुक्त कलेक्टर, सौभाग्य पटेल, मदन पटेल, केश कुमार पटेल, सोहन पटेल, उमेश पटेल, मोहर पटेल, भागीरथी पटेल, निर्मल पटेल, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल के प्रदान किया।