रायपुर एवं अभनपुर के पूर्व सैनिक एवं मातृशक्ति सम्मिलित हुए विजय दिवस समारोह में

0

रायपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ संभाग इकाई सरगुजा के नेतृत्व में अंबिकापुर में 1971 भारत-पाक युद्ध विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शकुंतला पोर्ते विधायक विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर एवं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में  अंकित गर्ग आईजी सरगुजा संभाग रेंज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में हवलदार खेमचंद निषाद प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़, नायक योगेश साहू प्रांतीय सचिव, हवलदार संतोष साहू प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवं सैन्य मातृशक्ति प्रांतीय अध्यक्ष श्यामा साहू उपस्थित हुए। विजय दिवस समारोह में 1971 भारत-पाक युद्ध के योद्धा हवलदार डी एन दीक्षित, हवलदार नरेंद्र शुक्ला, हवलदार राम नरेश गुप्ता को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही समस्त वीरगति प्राप्त करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया। उक्त अवसर पर सरगुजा संभाग के पूर्व सैनिक एवं सैन्य मातृशक्तियों की संख्या लगभग 300 रही। इस कार्यक्रम में रायपुर एवं अभनपुर से 52 पूर्व सैनिक एवं सैन्य मातृशक्तिया सम्मिलित हुई। सूबेदार भुवन लाल साहू, सूबेदार चेतन लाल साहू, हवलदार पवन कुमार साहू, सूबेदार रोहित कुमार साहू, नायक फर्मेंद्र साहू, नायक पुरुषोत्तम प्रधान, नायक राजकुमार साहू, हवलदार हेम प्रकाश साहू, हवलदार गोवर्धन प्रसाद सोनी, नायक अरविंद जैन, नायक गोपेश्वर साहू, चमेली निषाद,  विद्या साहू, विश्वमोहिनी साहू, नेहा साहू,  पूर्णिमा साहू, किरण साहू, कुसुम लता साहू, रीता प्रधान, ज्योति साहू, मोहिनी सोनी,  शैल जैन, फुलेश्वरी साहू, तोशीबा रानी चंद्राकर, रेणुका सिन्हा एवं अन्य पूर्व सैनिक एवं मातृशक्ति विजय दिवस समारोह में सम्मिलित हुए। उक्त कार्यक्रम का प्रबंधन सर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ संभाग इकाई सरगुजा के अध्यक्ष हवलदार अनिल गुप्ता ने एवं मंच संचालन हवलदार इंडियन ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *