भारतीय किसान यूनियन की बैठक सम्पन्न

0

रायपुर।

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई की बैठक प्रदेश कार्यालय कबीर नगर रायपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा नरवाल की अध्यक्षता, प्रदेश प्रभारी प्रवीण क्रांति की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही ने किया जिसमें बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, रायपुर, गरियाबंद,बलौदाबाजार- भाठापारा, दुर्ग, बेमेतरा जिलों से
श्याम बैय्या धन्नूर, अस्सीराम सलाम, मदन लाल साहू, गुड्डुराम पोयाम, सुभाष सरकार, दिनेश, जगनुराम, सुकलाल, सनी कोर्राम, रामलूराम, मांजी, सहूराम, पिलराम, लच्छु राम, सोबराय, जग्गू मेटापि, ललित कुमार आदि सम्मिलित हुए।

बैठक में संगठन विस्तार और मजबूती पर चर्चा करते हुए आगामी मार्च तक प्रदेश के सभी जिलों में जिला समिति का गठन करने, मौजूदा समितियों को मजबूत करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार से किसानों को धान का 3217 रुपये प्रति क्विंटल एकमुश्त भुगतान मोदी की गारंटी के तहत करने, किसान न्याय योजना का बकाया एक क़िस्त किसानों को भुगतान करने, बस्तर संभाग में लांचर द्वारा जारी बमबारी से खेतों में काम करने वाले किसान और वनोपज पर निर्भर आदिवासी जनता दहशत में है, धान ख़रीदी केन्द्रों उठाव नहीं होने से कई समितियां बंद होने की स्थिति में है इस कारण खरीदी की अवधि बढ़ाने जैसे विषयों पर मुख्यमंत्री से समय लेकर मुलाकात करने प्रस्ताव पारित किए हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *