सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह ने की प्रबल प्रताप सिंह जूदेव से मुलाक़ात

0

सक्ती।

राजा धर्मेंद्र सिंह ने रायपुर पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव से की मुलाक़ात सभी को ज्ञात हो कि प्रबल प्रताप सिंह स्व. दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र हैं जिन्होंने हनुमंत कथा के पहले 1000 धर्मातरित व्यक्तियों की घर वापसी करवाई थी और निरंतर पार्टी के लिए काम करते रहे हैं। सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह ने पार्टी के विषय पर चर्चाएं की एवं आगे आने वाले नगरीय निकाय चुनाव की भी चर्चाएं हुई जिस पर प्रबल प्रताप सिंह जी ने राजा धर्मेंद्र सिंह को सक्ती विधानसभा में सक्रिय रहने को कहा और साथ ही जशपुर और सक्ती राजपरिवार गहरा पुराना पारिवारिक संबंध है। आगे राजा धर्मेंद्र सिंह ने सक्ती का हाल चाल बताया जिसमे चरण दास महंत ने शिव वाटिका में इस्थित शिव जी की प्रतिमा से बड़ा अपने पिता स्व.बिसाहु दास महंत की प्रतिमा बनवाया है जिससे हिंदुओ के आस्था के साथ खिलवाड़ हुआ है और भगवान शिव का अपमान किया गया है। जिस पर प्रबल प्रताप सिंह ने जल्द ही बड़े कदम उठाने का आश्वाशन दिया तत पश्चात धर्मेंद्र सिंह ने प्रबल प्रताप सिंह जी को सक्ती आने का न्योता भी दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *