मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ का निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न

0

सूरजपुर।

मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष बनने का गौरव रामसेवक पैकरा पूर्व गृहमंत्री को प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि आज 23 दिसंबर को मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ का प्रथम निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिसमें पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा और आजीवन सदस्य ओमप्रकाश दुबे ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा। संवीक्षा के पश्चात ओमप्रकाश दुबे ने अपना नाम वापस ले लिया जिसके परिणाम स्वरूप रामसेवक पैकरा निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए।

इस अवसर पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं दी इसके साथ ही प्रदेश के साथ साथ सूरजपुर जिले व जिलेवासियों का सतत् विकास हो इसके लिए मां कुदरगढी से मनोकामना मांगी। मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के अध्यक्ष बनने पर रामसेवक पैकरा ने उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, विश्वास दिलाया कि लोक आस्था की देवी मां कुदरगढ़ी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सर्व सुविधा युक्त वातावरण का निर्माण किया जाएगा ताकि उनका दर्शन सुलभ व सफलतापूर्ण संपन्न हो। उन्होंने कहा ट्रस्ट मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनायेगा और उसका सफल क्रियान्वयन करेगा।

विधायक भूलन सिंह मरावी ने भी आज के दिन को महत्वपूर्ण क्षण बताया इसके साथ ही उन्होंने कहा मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के माध्यम से मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से विकास होगा। ट्रस्ट मेला के पूर्व अध्यक्ष भूवन भास्कर प्रताप ने भी पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा को नवीन अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी। बाबूलाल अग्रवाल ने अपनी प्रक्रिया प्रदर्शित करते हुए कहा कि आज ट्रस्ट ने पूर्ण आकार ले लिया है जिसे निसंदेह क्षेत्र का क्रमबद्ध विकास होगा। इस अवसर पर कलेक्टर एस जयवर्धन ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया उन्होंने कहा ट्रस्ट के पूर्ण होने पर योजनाबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं की इच्छा व आवश्यता अनुरूप मंदिर व उसके क्षेत्र का विकास होगा। जिसमें आगे भी प्रशासन का सहयोग रहेगा।

इस दौरान ट्रस्ट के निर्वाचन की प्रक्रिया में बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व मेला अध्यक्ष भुवन भास्कर प्रताप सिंह, आजीवन सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह, समाजसेवी सुभाष गोयल, रामेश्वर प्रताप सिंह, ठाकुर राजवाड़े, बैगा रामकुमार बंछोर, राजेश महलवाला, प्रकाश दुबे, ओंकार पांडेय, प्रवेश गोयल, बलराम सोनी, राजेश तिवारी, प्रदीप द्विवेदी, आशीष प्रताप सिंह, अजय तिवारी, सावन गोयल, शांतनु प्रताप सिंह, लोकेश गुर्जर, लाल संतोष सिंह, संस्कार अग्रवाल, शंभूदयाल अग्रवाल, प्रमोद जैन, शैलेश अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सुनील साहू, रंजन सोनी, भोले अग्रवाल, अंशुल गोयल, अमन प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार अग्रवाल, दीपेंद्र सिंह चौहान, नेहा तिवारी, मुकेश अग्रवाल, शशांक प्रताप सिंह, हेमेंद्र गुर्जर, अभय प्रताप सिंह, विजय गुर्जर, अभय गुप्ता, प्रशांत अग्रवाल, आयुष गोयल सहित काफी संख्या में मां बागेश्वरी देवी लोक न्याय ट्रस्ट के आजीवन सदस्य ट्रस्टीगण उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन के एम पाठक एवं आभार भैयाथान एसडीएम सागर सिंह ने किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में जनपद सीईओ डॉ. नृपेन्द्र सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *