अब अश्विन की जगह लेगा ये खिलाड़ी, कंगारुओं पर ढायेगा कहर

0

नई दिल्ली।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच के ड्रा होने के तुरंत बाद ही भारत के महानतम स्पिनर्स और ऑलराउंडर्स में से एक रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर पूरे देश को चौंका दिया था। इसके बाद सभी को इस बात की चिंता थी कि अश्विन के टीम से जाने के बाद उनकी कमी को कौन सा बॉलर पूरी करेगा, लेकिन अब भारतीय टीम को अश्विन का रिप्लेसमेंट मिल गया है। कौन है वो प्लेयर आइए विस्तार से जानते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी तनुष कोटियन अश्विन की जगह लेंगे। वह मेलबर्न में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। वह मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं।

गौरतलब है कि तनुष कोटिया ने अपने करियर में अब तक 33 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान 59 पारियों में उन्होंने 25.70 की औसत और 3.31 की इकॉनमी से 101 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 47 पारियों में उन्होंने 1525 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 41.21 की और स्ट्राइक रेट 60.44 की रही है। तनुष ने इस प्रारूप में 13 अर्धशतक के साथ ही 2 शतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 120 रन है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *