संस्कृत कॉलेज रायपुर में मनाया गया भव्य आनंद मेला

0

रायपुर।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर में स्थित एकमात्र शा. स्नातकोत्तर संस्कृत महाविद्यालय में आज योग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा भव्य आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमें पूरे महाविद्यालय के सभी संकाय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राधा पांडे के द्वारा संपन्नन हुआ इस कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉ सीमा शुक्ला, डॉ. शकुंतला डेहरे, डॉ. अखिलेशधर द्विवेदी, डॉ. मनोज शुक्ला, डॉ. प्रवीण झाड़ी, सभी प्राध्यापकगण उपस्थित रहकर विविध प्रकार के व्यंजनों के स्वाद का आनंद लिए और विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाए। इस कार्यक्रम का सफल संचालन योग विभाग के अतिथि व्याख्याता  रविशंकर साहू के द्वारा किया गया जिनके निर्देशन में यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ योग विभाग के विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यौगिक आहार के इंस्टाल लगाए थे जिसमें शुद्ध तेल और सेंधा नमक का उपयोग किया गया था इस कार्यक्रम में पीजी डिप्लोमा योग के विद्यार्थी आकांक्षा डोंगरे के द्वारा बनाया गया स्वादिष्ट कटलेट ने सबका ध्यान आकर्षित किया, वहीं राकेश साहू और तथागत बागडे का पनीर टिक्का फेमस रहा, रितिका और रौनक श्रीवास्तव के द्वारा बनाया गया ढोकला और फरा ने सबका मन मोह लिया, वंदना के द्वारा बनाया गया योगिक सलाद सबको रूचिकर रहा , किरण साहू की नमकीन सेवई और सरिता की इडली छाया रहा तथा नमिषा, निशा, रेनू और विवेक के चटपटे चाट और पानीपुरी ने सबका दिल जीत लिया इस तरह अनेको व्यंजन इस आनंद मेला में आकर्षण का केंद्र रहा जो सेहतमंद,स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट होने के साथ साथ आनंद से भरापूर रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *