लोढ़ा स्नेह सम्मालन व बढ़माता की भक्ति संध्या का आयोजन

रायपुर।
लोढ़ा परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोढ़ा स्नेह सम्मेलन और बड़माता जी की भक्ति संध्या का कार्यक्रम 22 दिसंबर को टेंशन फ्री रिसोर्ट अहिवारा में आयोजित है। इसमें होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। सर्वप्रथम कुलदेवी बड़माता का जाप, स्वागत माता जी का हवन पूजा व मनोरंजक कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात ख्याति प्रप्त गायक अंचल के सुमीत लोढ़ा राजनांदगांव द्वारा भक्ति सुमन का कार्यक्रम रखा गया है। उक्त आयोजन में पूरा लोढ़ा परिवार का हर सदस्य उत्साहपूर्ण हिस्सा ले रहा है। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठों का सम्मान भी किया जाएगा।