सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर नगरपालिका सूरजपुर द्वारा किया स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

सूरजपुर।
राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य भर में विभिन्न रचनात्मक गतिविधिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज नगरपालिका सूरजपुर के तत्वाधान में स्वच्छ भारत अभियान अन्तर्गत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर सूरजपुर स्थित तालाब की सफाई की गई। इसके अलावा अधिकारियों द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छत के प्रति जागरूक करते हुए शासकीय योजना जैसे पीएम आवास, पीएम स्वनिधि आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान अजय अग्रवाल, अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम सूरजपुर , सीएमओ एवं एसडीओ नगरपालिका सूरजपुर एवं आमजन उपस्थित थे।