IPL 2025 के पहले ही रिंकू सिंह बने कप्तान, पार लगायेंगे इस टीम की नैया

0

नई दिल्ली।

भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में एक बार फिर रोमांच चरम पर होगा। 21 दिसंबर से आंध्र प्रदेश में विजय हजारे ट्रॉफी 2024 का आगाज होने वाला है और ये टूर्नामेंट 18 जनवरी तक चलेगा। इस बीच रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश (UP) टीम की कमान सौंपी गई है। विजय हजारे ट्रॉफी 50-ओवर फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसके लिए यूपी के 19 सदस्यीय स्क्वाड का एलान किया गया है। रिंकू सिंह की बात करें तो वो IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते दिखेंगे। उससे पहले उन्हें यूपी की कप्तानी मिलना कहीं ना कहीं उन्हें KKR की कप्तानी दिलाने में भी मददगार रह सकता है।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने हर एक फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान की रणनीति अपनाई हुई है। रणजी ट्रॉफी में आर्यन जुयाल, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने अपनी कप्तानी में यूपी की टी20 टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचाया था। अब वनडे टीम की कमान रिंकू सिंह के हाथों में सौंपी गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश अब तक के इतिहास में केवल एक बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीत पाया है।

यूपी की टीम में अधिकांश उन्हीं खिलाड़ियों को रखा गया है, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे। भुवनेश्वर कुमार, नितीश राणा, करन शर्मा, प्रियम गर्ग के अलावा मोहसिन खान और शिवम मावी भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी के स्क्वाड का हिस्सा थे। रिंकू सिंह की बात करें तो हाल ही में संपन्न हुई टी20 ट्रॉफी में 8 मैच खेलते हुए 277 रन बनाए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *