छग टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर डीईओ को सौंपा ज्ञापन

0

गरियाबंद।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला ईकाई गरियाबंद के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर के नेतृत्व में डीईओ एके सारस्वत से मुलाकात कर जिले में कार्यरत शिक्षक संवर्ग की विभिन्न तात्कालिक समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौपकर चर्चा किया गया। सहायक शिक्षक एलबी (टीवई) संवर्ग का प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद  पर 1 अप्रैल 2024 के स्थिति में पदोन्नत किया जावें। शिक्षक एलबी (टीवई) संवर्ग का सेवा पुस्तिका का सत्यापन स्थानीय निधि संपरीक्षक रायपुर एवं कोष लेख से किया जावें । चिकित्सा अवकाश,अर्जित अवकाश में रहे शिक्षकों का नियमानुसार अवकाश स्वीकृत कर वेतन भुगतान किया जायें।विश्वविद्यालयीन व प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित शिक्षकों का अनुमति आदेश प्रसारित किया जावें। सेवाकाल के दौरान निधन एवं सेवा निवृत्त हुये शिक्षक एलबी ( टीवई ) संवर्ग के कर्मचारियों का परिवार पेंशन प्राधिकार पत्र शीघ्र जारी किया जावें। अनुसूचित क्षेत्र मे पदस्थ कर्मचारियों को शासन द्वारा प्रदत्त 10दिन के विशेष अर्जित अवकाश को सेवा पुस्तिका मे इंद्राज कर इसका लाभ दिया जाये। शाला संचालन का समय प्रातः10बजे से सायं 04बजे तक करने आदेश प्रसारित किया जावें। बीएलओ तथा अन्य गैर शिक्षकीय कार्यो से शिक्षक को मुक्त रखा जावें। जीपीएफ पासबुक की द्वितीय प्रति संबंधित कर्मचारियों शिक्षकों को उपलब्ध कराया जावें। संघ के प्रतिनिधि मंडल को जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद  ने आश्वासन दिया की शीध्र इन सभी समस्या का निराकरण किया जावेगा। प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन गरियाबंद के ब्लॉक अध्यक्ष  गरियाबंद जितेन्द्र सोनवानी, जिला सचिव सुरेश केला ब्लॉक सचिव संजय यादव, दिनेश निर्मलकर, राजेंद्र ठाकुर, गनेश्वर साहू, सुनील मेहर, सरस सोम, राजेन्द्र बागे, नारायण साहू, मनोज साहू, झिलेन्द्र साहू, डी बघेल सहित पदाधिकारी उपस्थित थे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *