शाहदरा में गीता कॉलोनी की झुग्गियों में लगी आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली।
शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में रानी गार्डन की झुग्गियों में शुक्रवार को आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए कुल 12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने एएनआई को बताया कि हमें झुग्गी में आग लगने की सूचना रात 2.25 बजे मिली। अभी 12 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हम जांच के बाद इसकी पुष्टि कर सकते हैं। आग बुझने के बाद लोगों ने कुछ छोटे गोदाम बनाए हैं और बताया गया है कि आग में 4-5 बकरियां भी जल गईं।