मासूम बच्ची को हाथी ने सूंड से उठाकर पटका,कुचलकर ले ली जान

नगरी।
वनांचल क्षेत्र के अरसीकन्हार के बाद इन दिनों आमाबहर,बिलपानी में एक अलग-अलग हाथी को विचरण करता देखा गया है। एक हाथी का बच्चा जो घायल बताया जा रहा,जो आमाबहर में रात्रि को देखा गया था। उसी हाथी का बच्चा रात्रि करीबन 11 बजे ग्राम पंचायत रिसगांव के आश्रित ग्राम आमाबहर से लगे कमारपारा स्थित अपने घर के समीप झोपड़ी में अपने परिवार के साथ संजय कमार सो रहे थे,तभी एक छोटा हाथी आया और बीच में सो रही राधा कमार पिता संजय कमार 3 वर्ष की लड़की,जिसे हाथी ने अपने सुंड से झोपड़ी के बाहर निकाल कर अपने सुंड से उठाकर पटक पटक कर कुचलकर मार डाला। यह दृश्य देखकर वनांचल क्षेत्र के निवासियों में दहशत छा गई है।लोगों को धन-जन अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर वनांचल क्षेत्र के लोगो में एक भारी भय व्याप्त बन चुका है। घटना स्थल पर एसडीओ, परिक्षेत्र अधिकारी,वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।