पायल पाण्डेय ने सरकारी विद्यालय के बच्चों को बांटा जैकेट – स्वेटर

जांजगीर-चांपा।
जिले में पदस्थ उप संचालक जिला योजना एवम सांख्यिकीय विभाग की पायल पाण्डेय के द्वारा संकुल केन्द्र धुरकोट के शा.प्राथमिक शाला मरकाडीह एवं शासकीय प्राथमिक शाला मिलपारा के समस्त बच्चों को ठंड के मौसम में बचाव हेतु जैकेट – स्वेटर वितरण किया गया। उन्होंने मिलपारा और मरकाडीह दोनों सरकारी विद्यालय के लिए सम्मिलित रूप से न्योता भोजन का आयोजन भी किया। संकुल केन्द्र धुरकोट के शैक्षिक समन्वयक मनींद्र कुमार पाण्डेय के बताया कि इस दौरान उप संचालक ने बच्चों के बीच बैठकर उनके पढ़ाई का हाल – चाल जाना और खूब मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। न्योता भोजन के दौरान बच्चों को टीका चंदन लगाकर स्वादिष्ट व्यंजन के रूप में खीर, पूड़ी, मटर पनीर, मिठाई, केला स्वयं उन्होंने परोसा एवं अंत में कॉपी – पेन और चाकलेट वितरित करते हुए अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी जोर – शोर से करने को कहा। इस अवसर पर सांख्यिकी विभाग में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर वर्षा साहू, चंद्रावती खूंटे, प्रेमलता राठौर, धुरकोट संकुल के सीएसी मनींद्र कुमार पाण्डेय, मरकाडीह प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक सुषमा उपाध्याय, शिक्षिका अंजू खांडे, प्रेमा मिंज, प्रणव सिंह और मिलपारा धुरकोट से शिक्षक नरेंद्र तिवारी एवम ग्रामीण जन उपस्थित थे।