कवर्धा वनमंडल में उक्त पद के लिए कुल 29892 आवेदन प्राप्त हुयें है, प्रत्येक दिवस 2500 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में आमंत्रित किये गये है, जिसमें आज दिनांक 03.12.2024 तक कुल 6162 अभ्यर्थी सम्मिलित हुये हैं। आगामी दिनांक 06.12.2024 तक उक्त भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी, दिनांक 07 एवं 08.12.2024 आरक्षित रखा गया है।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के द्वारा गोला फेंक कैम्प एवं लम्बी कूद कैम्प स्थल में जाकर अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाया गया। उन्होंने कवर्धा वनमंडल को स्वच्छ एवं पूर्ण पारदर्शिता से हो रहे वनरक्षक भर्ती प्रकिया के लिए बधाई दी है।