रत्नावली कौशल पहुंचीं मंत्री नेताम का स्वास्थ्य जानने, विभागीय मसले भी रखे

0

मुंगेली।

 भाजपा नेत्री एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन की पूर्व सदस्य रत्नावली कौशल ने राज्य के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम से उनके निवास में भेंटकर उनका कुशल क्षेम पूछा और नेताम के विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की तथा समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया।

बीते दिनों दुर्घटना में घायल होने के पश्चात मंत्री रामविचार नेताम अभी निवास में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। रत्नावली कौशल ने मंत्री नेताम के बंगले में जाकर उनसे भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। रत्नावली कौशल ने नेताम के शीघ्र स्वस्थ होने तथा दीर्घायु होने की कामना की।इसके बाद दोनों नेताओं के बीच विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा हुई। कौशल ने मुंगेली तथा अन्य जिलों में पदस्थ अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के कतिपय मैदानी और जिला स्तर के कर्मचारियों व अधिकारियों की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने बताया किया अनेक अधिकारी कर्मचारी कई सालों से एक ही जगह पदस्थ हैं। इस वजह से वे हठधर्मी प्रवृत्ति के और निरंकुश हो चले हैं,विभाग की छवि धूमिल कर रहे हैं। रत्नावली ने विभाग में कर्मचारियों के रिक्त पदों की जानकारी भी मंत्री नेताम को दी और उनसे आग्रह किया कि हठधर्मी और निरंकुश हो चले अधिकारी कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जाए तथा रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए। नेताम ने अगली मुलाकात के समय ऐसे अधिकारी कर्मचारियों की लिस्ट लेकर आने के लिए रत्नावली कौशल से कहा। मंत्री नेताम ने साफ शब्दों में कहा कि भ्रष्ट,निकम्मे और हठधर्मी प्रवृति वाले अधिकारी बिल्कुल भी बख्शे नहीं जाएंगे। नेताम ने कहा कि विभाग में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है, नियुक्तियां जल्द कर दी जाएंगी। कौशल ने विभाग के छात्रावासों में व्याप्त कमियों की ओर मंत्री नेताम का ध्यान आकर्षित कराते हुए सभी छात्रावासों में पर्याप्त गद्दे, बच्चों की जरूरत के सामान उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया और कहा कि मैं भी अनुसूचित जाति परिवार की बेटी हूं इसलिए इस वर्ग के बच्चों की तकलीफ बेहतर ढंग से समझती हूं। रत्नावली के इस कथन पर खुशी जाहिर करते हुए मंत्री नेताम ने कहा कि आप नजर बनाए रखें और समय समय पर मुझे अवगत कराते रहें,किसी भी बच्चे को किसी तरह की तकलीफ नहीं होने दी जाएगी।

 

बताई बीजापुर की घटनाएं

इसके साथ ही रत्नावली कौशल ने बस्तर संभाग के आश्रमों, छात्रावासों, कन्या शिक्षा परिसरों की व्यवस्थाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने मंत्री नेताम को बताया कि वहां के कई छात्रावासों में आदिवासी विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण और पौष्टिक भोजन न दिए जाने, बीजापुर जिले के गंगालूर बालक आश्रम के अबोध बच्चों से आश्रम अधीक्षक द्वारा खेत में मजदूरी कराए जाने और दंतेवाड़ा में आधे अधूरे बने छात्रावास में विद्यार्थियों को रखे जाने की जानकारी मंत्री नेताम को दी। इस पर श्री नेताम ने तुरंत एक्शन लेने की बात कही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *