विजय सेतुपति की ‘महाराजा’ ने चीन में मचाई सनसनी, सिर्फ 2 दिन में छाप डालें करोड़ो

नई दिल्ली।
इसी साल जून में निथिलन समिनाथन के डायरेक्शन में बनी विजय सेतुपति, अनुराग कश्यप, अभिरामी और ममता मोहनदास की फिल्म “महाराजा” भारत में रिलीज हुई थी और इसे लोगों ने काफी पसंद किया गया था। भारत में इसके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, फिल्म को अब चीन में रिलीज किया गया, जहां इसने रिलीज होने के दो दिनों के भीतर ही 19.30 करोड़ कमा लिए हैं। महाराजा 29 नवंबर को चीन में 40,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपने प्रीमियर से 5.40 करोड़ कमाए। अपने पहले दिन इसने 4.60 करोड़ कमाए और दूसरे दिन इसने 9.30 करोड़ कमाए।
दो दिनों में चीन में फिल्म की कुल कलेक्शन 19.30 करोड़ रही। महाराजा इस साल तमिल सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है जिसने दुनिया भर में 125.38 करोड़ कमाए। फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये बताया जाता है।
पीटीआई के मुताबिक दोनों देशों के कूटनीतिक कदम के तहत लद्दाख में एलएसी पर तनाव कम करने पर सहमति जताए जाने के बाद महाराजा चीन में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई। इससे पहले, 3 इडियट्स, दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार, हिंदी मीडियम और बाहुबली 2 जैसी भारतीय फिल्मों ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है।