आज जारी हो सकता है SSC CGL का परिणाम, जाने कैसे देखें रिजल्ट

0

नई दिल्ली।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) CGL की टियर 1 परीक्षा के परिणाम अब तक जारी नहीं हुए हैं और लाखों उम्मीदवारों को इसका बेसब्री से इंतजार है। यह परीक्षा सितंबर के महीने में 9 से 24 तारीख तक देश के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित की गई थी और अक्टूबर में इसका प्रोविजनल आंसर की आया था। तब से अब तक उम्मीदवार परिणाम के आस में हैं, ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज एसएससी इस परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर सकता है। हालांकि अब तक एसएससी की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

कैसे देखें रिजल्ट :
1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज खुलते ही आपको “result” का टैब दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
3. स्क्रीन पर आपको “SSC CGL Tier 1” के परिणाम का लिंक दिखेगा, उसपर
क्लिक करें।
4. अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
5. सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर फ्लैश होगा, देखने के बाद उसे डाउनलोड
कर के रख लें।

SSC CGL Tier 1 की परीक्षा जो उम्मीदवार पास करते हैं वे फिर आगे Tier 2 की परुक्षा में शामिल होंगे, उसमें पास होने के बाद उनका एक इंटरव्यू होगा जिसके आधार पर एक फाइनल सिलेक्शन लिस्ट जारी होगा। बता दें, कि इस परीक्षा को क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय, विभाग और संगठनों में ग्रुप बी और सी के पदों पर नौकरियां मिलती हैं और इनका वेतन भी काफी अच्छा होता है। साथ ही उन्हें सरकारी भत्तों का भी लाभ मिलता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *