संभाग स्तरीय बैठक में शामिल हुए जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस

0

नगरी।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संभागस्तरीय बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में आयोजित किया गया आने वाले नगरीय निकाय  एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंथन किया गया बैठक में मुख्य मंत्री, उपमुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मंत्रीगण सहित भाजपा के दिग्गज नेता मुख्य रूप उपस्थित थे वहीं बैठक में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष धमतरी प्रकाश बैस शामिल थे।

अधिकार पत्र मिलने के बाद अपने सीमा के जंगल का घनत्व निकालकर प्रबंधन की प्रक्रिया पर जोर दिया गया और इन 7 ग्राम सभा प्रबंधन में हर एक काम को आगे बढ़ाने के लिए ग्राम सभा फेडरेशन का गठन किया गया है। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से रामनाथ साहू, शत्रुघन यादव,  सतबाई मरकाम, अहेर बाई चार गांव पुरानी बस्ती से सिरधन, रामसाय वट्टी, शशि बाई, कुंती बाई, चार गांव नयापारा से देवनाथ, बंधन सिंह, रूपेश्वरी, अमृतबाई मटिया बाहरा से सीताराम, जगदीश मरकाम, सगनी बाई, सत्यबाई, भैसामुड़ा से पूरन सिंह, राम विलास मरकाम, माधुरी सेन, गीताबाई,चंदन बाहारा से सेवती बाई, खोदिता, विशम्बर, भारत और तुमबाहरा, वार्डसभा से इंदल सिंह नेताम, गणेश राम मरकाम के साथ प्रशिक्षण के रूप में बेनीपुरी गोस्वामी खोज संस्था के कार्यकर्ता नंदिनी साहू, मीनाक्षी यादव आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *