बालक देखरेख संस्था में निवासरत बालको को मिला परिवार

0

   जांजगीर-चांपा ।

कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में बाल कल्याण समिति के आदेश से जिले में संचालित बाल देखरेख संस्था में निवासरत दो बालक में से एक बालक को पालन-पोषण देखरेख परिवार जिला दुर्ग, एवं दूसरे बालक को पालन-पोषण देखरेख परिवार जिला रायपुर तथा बालिका गृह कोरबा में निवासरत एक बालिका को पालन-पोषण देखरेख परिवार जिला कांकेर को नियमानुसार अस्थायी आदेश पर सुपुर्द किया गया। जिसमे परिवार का आवेदन, आवश्यक दस्तावेज पुलिस सत्यापन रिपोर्ट, चिकित्सा रिपोर्ट, आय प्रमाण पत्र एवं गृह अध्ययन रिपोर्ट आदि का अवलोकन किया गया। बच्चों के उनके पालन-पोषण परिवार के साथ समन्वय हेतु मैचिंग प्रक्रिया करायी गयी। जिसमें बालक एवं पालक को एक दूसरे को समझने का अवसर प्राप्त हुआ एवं बच्चों द्वारा भावी पालन-पोषण देखरेख परिवार के साथ उनके घर जाने की इच्छा जाहिर की गयी और परिवार द्वारा भी बच्चों को अपने गृह जिला निवास ले जाने हेतु सहमति पर बाल कल्याण समिति द्वारा अस्थायी आदेश जारी किया गया।
उक्त कार्यवाही में  अनिता अग्रवाल जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला जांजगीर-चांपा, यूनसेफ रायपुर से  चेतना देसाई चाईल्ड प्रोटेक्शन स्पेश्लिस्ट,   स्नेहिल कंसल्टेन्ट यूनीसेफ,   अभिषेक त्रिपाठी सोशियल बिहेवियर चेन्ज यूनीसेफ, सोना बर्मन राज्य कार्यक्रम अधिकारी रायपुर,   सविता साव जिला कार्यक्रम अधिकारी रायगढ़,   देवेन्द्र कुमार कर्ष जिला कार्यक्रम अधिकारी रायपुर,   गजेन्द्र सिंह जायसवाल जिला बाल संरक्षण अधिकारी,  पूजा तिवारी संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत देखरेख,  प्रजेश कुमार शर्मा परामर्शदाता,  धीरज राठौर डाटा एनालिस्ट,  अमित भोई आउटरिच वर्कर,  निर्भय सिंह समन्वयक चाईल्ड लाईन,  शिवनंदन सिंह मरकाम आउटरिच वर्कर,   मनीष कुमार लाल संस्था अधीक्षक, नरेन्द्र कुमार चंद्रा संस्था परामर्शदाता का विशेष सहयोग रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *