शीतकालीन सत्र अगले महीने

रायपुर।
विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाने संसदीय कार्य विभाग ने प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। सत्र दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में बुलाए जाने की चर्चा है। नौ दिसंबर से सत्र होने पर 14 दिसंबर को विधानसभा का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। सत्र पांच दिनों के होने के संकेत हैं। सत्रावधि इसी सप्ताह तय होने की जानकारी दी गई है। इस सत्र में रायपुर दक्षिण के नए विधायक को सदस्यता दिलाई जाएगी। सरकार अनुपूरक बजट के साथ नगरीय निकाय, पंचायती राज संस्थाओं के कार्यकाल को छ माह बढ़ाने का संशोधन विधेयक ला सकती है। फिलहाल अभी अध्यादेश प्रभावशील है।