दक्षिण विधानसभा के उप चुनाव में लोकतंत्र के हाथ मजबूत करने में स्काउट गाइड जिला संघ रायपुर की अहम भूमिका

रायपुर।
रायपुर/दक्षिण विधानसभा के उप चुनाव में लोकतंत्र के हाथ मजबूत करने में स्काउट गाइड जिला संघ रायपुर भी अहम भूमिका निभा रहा है। स्काउट, गाइड, रेंजर व रोवर भी ड्रेस पहन कर मतदान केंद्र में मतदाताओं की मदद करते नजर आ रहे है।भारत स्काउट गाइड रायपुर के जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला व उनकी पूरी टीम के लगभग 300 से अधिक बच्चे दक्षिण के विभिन्न मतदान केंद्रों में सेवा दे रहे।डॉ सूरेश शुक्ला ने बताया कि स्काउट गाइड की भूमिका ऐसे कार्यो में हमेशा रहती है जिनमे देश प्रेम ,समाज सेवा ,जन सेवा का जज्बा बच्चों में जाग्रत हो,एक अच्छे नागरिक बने।लगभग 300 से अधिक स्काउट गाइड ने विभिन्न मतदान केंद्रों में वृद्ध ,असहाय,अपंग ,दृष्टिहीन मतदाताओ की मतदान करने में मदद की।जिला संघ के अध्यक्ष जी स्वामी,सचिव मृत्युंजय शुक्ला,नमन साहू,मुकेश बोरकर आदि ने भी सेवाएं दी।