जल्द ही फ़िर से “पुष्पा” अवतार में दिखेंगे अल्लू अर्जुन, मेकर्स ने “पुष्पा 2” के ट्रेलर रिलीज डेट का किया ऐलान

नई दिल्ली।
पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माताओं ने आखिरकार ट्रेलर लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है। फिल्म का ट्रेलर 17 नवंबर को शाम 6:03 बजे रिलीज़ किया जाएगा। इसे लेकर बिहार के पटना में भव्य आयोजन किया जा रहा है। ट्रेलर लॉन्च की खुशखबरी के साथ फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का एक नया पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन अपने स्वैगर अवतार में नजर आ रहे हैं।
रिलीज़ फिल्म के पोस्टर में अल्लू को भूरे रंग की ड्रेस, काला चश्मा पहने और जोरदार स्टाइल में बंदूक पकड़े हुए दिख रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस पोस्ट माइथरी मूवी मेकर्स द्वारा शेयर की गई पोस्ट में लिखा है, “सिनेमाघरों में मास फेस्टिवल शुरू होने से पहले एक विस्फोटक धमाका बड़े पैमाने पर #Pushpa2TheRuleTrailer का अनुभव 17 नवंबर को शाम 6:03 बजे PATNA में एक धमाकेदार इवेंट के साथ।”