वन विभाग के कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण कार्य 4 साल से अधूरा,पढ़िए क्या कहना है अधिकारी का

0

नगरी।

सीतानदी अभ्यारण क्षेत्र अंतर्गत अरसीकन्हार  परिक्षेत्र पर जहाँ पर कर्मचारी लिए 4 आवास निर्माण की जा रहा हैं वही परअरसीकन्हार परिक्षेत्र मुख्यालय पर भवन निर्माण किया गया है करीब 3 साल 4 साल से अधूरा पड़ा हुआ है पता नहीं यह भवन पूर्ण क्यों नहीं हो रहा है मगर पता नहीं यहां पूर्ण क्यों नहीं किया जा रहा है निर्माण करने के बाद भवन के छत ढलाई करने के लिए भवन को पकाने के लिए छत के ऊपर पानी डालना पड़ता है वही पानी रोकने के लिए किनारे पर सीमेंट का छेका बनाया गया था उसे मगर अभी तक नहीं निकला गया जिसके चलते थोड़ी सी भी बारिश होती है तो छत पर पानी एकत्रित हो जाता है धीरे-धीरे अंदर की ओर  सिपेज आ रहा है साथ वहां चारों ओर बाउंड्री वाल निर्माण  भी निर्माण किया गया है जिसमें कालम ने कई जगहों टेढ़ा-मेढ़ा दिखाई दे रहा है जगह जगह पर छड़ दिखाई दे रहा है ठीक तरह से कालम को भी नहीं बनाया  देखने से तो ऐसा लग रहा है की गुणवत्ता विहिन  निर्माण किया गया है आखिरकार यह भवन क्यों अधूरा पड़ा हुआ है जिसके चलते भवन जर्जर होते जा रहा है।
वही डेंटिंग पेंटिंग और बिजली कार्य बाकी है दरवाजा खिड़की बाकी है अगर वह लगा दिया जाता तो भवन लगभग पूर्ण हो जाएगा अगर पूर्ण हो जाते हैं तो कर्मचारी वहीं निवासरत होते वर्तमान मे 4 सालों से भवन पूर्ण नहीं होने के कारण  खाली पड़ा हुआ है जिसके चलते कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना
करना पड़ता।

चैनल इंडिया ने अरसीकन्हार परिक्षेत्र अधिकारी  प्रतिभा मेश्राम से इस मामले की जानकारी में बताया गया कि खेती का कार्य के चलते मजदूर नहीं मिलने के कारण निर्माण बाकी है कुछ दिन बाद पूर्ण कर दिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *