दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना एप्पल का यह मॉडल, खरीदने के लिए लोंगो में होड़
नई दिल्ली।
दुनिया के स्मार्टफोन बाजार में ऐप्पल ने फिर से पर अपना लोहा मनवाया है। इस साल की तीसरी तिमाही में iPhone सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। नई रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 दुनिया का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बन गया है। दुनिया भर में इसकी खब यूनिट्स बिकी। लोगों को आईफोन का ये मॉडल खूब पसंद आया।
काउंटरप्वॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 के बाद iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro का नंबर आता है। पहली बार तीसरी तिमाही में आईफोन मॉडल्स की कुल बिक्री में से आधी बिक्री प्रो मॉडल्स की हुई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि लोग अब ज्यादा महंगे फोन खरीदना पसंद कर रहे हैं, अच्छे फाइनेंस ऑप्शंस और ऐप्पल के ट्रेड-इन प्रोग्राम, जिसमें पुराने मॉडल को एक्सचेंज करके नया मॉडल लेने की सुविधा होती है, ने भी iPhone 15 की बिक्री बढ़ाने में मदद की है। जिससे iPhone के बेस मॉडल और प्रो मॉडल की बिक्री में अंतर कम हो रहा है।
सैमसंग के पास दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन में सबसे ज्यादा 5 फोन हैं। उसके बाद Apple के 4 और Xiaomi का 1 फोन है। सैमसंग की मार्केट में हिस्सेदारी भी बढ़ी है और उसके टॉप 10 फोन कुल बाजार का 19% हिस्सा रखते हैं।
Samsung Galaxy S24 सीरीज की बिक्री इसके GenAI फीचर्स की अच्छी मार्केटिंग की वजह से बढ़ी है, तो वहीं iPhone 15 की बिक्री फाइनेंस ऑप्शंस की वजह से बढ़ी है। इसके अलावा सैमगंग की Galaxy A सीरीज के 4 फोन टॉप 10 में हैं। ये फोन कम कीमत वाले सेगमेंट में ज्यादा बिकते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple और Samsung दोनों कंपनियां प्रीमियम सेगमेंट में GenAI को एक खास फीचर के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं। साथ ही दोनों अपने प्रीमियम फोन, ऐप्पल इंटेलीजेंस और गैलेक्सी एआई फीचर्स के साथ अपनी रैंकिंग को कर रहे हैं।