उत्तर प्रदेश से बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर कोरबा लाने के दौरान पुलिस वाहन पड़ोसी जिला जीपीएम में हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गयी, वहीं दो आरक्षकों को चोटे आई हैं।
कोरबा जिला के पाली थाना की पुलिस टीम कानपुर से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तार कर लौट रही थी कि तेज रफ्तार पुलिस स्कार्पियो के सामने कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के कारण गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के गौरेला थाना क्षेत्र में हादसा हो गया।
टीम में पाली थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विलायत अली और तीन आरक्षकों शामिल थे। हादसा आज सुबह करीब 6 बजे हुआ जब तेज रफ्तार स्कार्पियो के सामने कुत्ता आ गया और उसे बचाने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी। वाहन के सामने की सीट पर बैठे सब इंस्पेक्टर विलायत अली 56 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी।
गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम खंता के पास हुए हादसे में आरक्षक नारायण कश्यप शैलेंद्र कंवर, वाहन चालक करमू व सहायक गोपी कुमार भी चोटिल हुए हैं।सूचना उपरांत मौके पर पहुंची गौरेला पुलिस ने मृतक si और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल जीपीएम भिजवाया। इधर सूचना बाद पाली पुलिस भी गौरेला के लिए रवाना हुई। घटना की जानकारी संबंधितों के परिजनों को दे दी गई है। सूचना के बाद से कोरबा पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है।
Leave a Reply