अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन

0

धमतरी।

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल धमतरी नगर के नाम से कुछ लोगों द्वारा संगठन का नाम का दुरुपयोग कर धमतरी शहर के अंदर धमतरी बंद और चक्काजाम करने की धमकी भरा संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया गया,जिसकी जानकारी विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के किसी भी पदाधिकारी को नहीं थी। संदेश संज्ञान में आने पर अलग-अलग ग्रुप के माध्यम से इस संदेश का खंडण किया गया एवं किसी भी गतिविधी में संगठन के शामिल नहीं होने का सूचना प्रसारित किया गया। इसके बाद संगठन के बाहर के कुछ अराजक तत्व चित्रेश साहू निवासी हटकेशर वार्ड धमतरी, सत्यम सिन्हा निवासी ग्राम तेलिनसत्ती एवं उनके अन्य सहयोगी जिनका संगठन के साथ कोई लेना देना नहीं है, जिनके द्वारा घड़ी चौंक धमतरी में बिना शासन-प्रशासन को सूचित किये बीच रोड पर टायर जलाया गया और शासन प्रशासन के विरुद्ध अमर्यादित नारेबाजी की गई और समस्त हिन्दू संगठनों के लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई, जिससे हिन्दू समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करने वाले समस्त हिन्दूवादी नेतृत्वकर्ता तथा हिन्दू समाज आक्रोशित है और समाज में भयंकर आक्रोश फैला है। जिसके चलते आने वाले समय में कुछ भी अप्रिय घटना घटने तथा शांति व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है। इसके संबंध में संगठन के प्रांतीय अधिकारियों के आदेशानुसार अराजक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही का निर्देश प्राप्त हुआ है।
हिन्दू समाज और उनके नेतृत्व कर्ताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने तथा समाज में अराजकता फैलाकर एवं झूठे भ्रमक संदेशों के द्वारा संगठन के नाम का दुरुपयोंग कर संगठन को बदनाम करने वाले अराजक तत्व चित्रेश साहू निवासी हटकेशर वार्ड धमतरी, सत्यम सिन्हा निवासी ग्राम वेलीनसत्ती एवं उनके अन्य सहयोंगियों के खिलाफ तत्काल एवं सख्त कार्यवाही करेंने हेतु आज जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *