चंदन शर्मा कुरूद। मनोरंजन, खेल शिक्षण और अन्य प्रयोजनों के लिए कुरूद नगर एवं क्षेत्र की प्रतिभाओं और दर्शकों के लिए सर्वसुविधायुक्त एंफीथिएटर ( खुला रंगमंच) का भूमिपूजन वाटर प्लांट के पास और जी एडी कॉलोनी मार्ग में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य एवं पुर्व न प अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, रविकांत चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ,पार्षद मनीष साहू, सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा, कलेक्टर (विकास) रोमा श्रीवास्तव के विशेष आथित्य में किया गया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने स्वागत उद्बोधन में निर्माण कार्य का स्वरूप बताते हुए कहा कि प्रस्तावित एंफीथिएटर का निर्माण कार्य 381 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा । जिसमें मुख्य मंच से लेकर बैठक क्षेत्र , पार्किंग, प्रदर्शनी हाल सज्जा कक्ष और पार्किंग तथा वेटिंग हॉल जैसे तमाम सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। कुरूद नगर में बन रहा एफी थियेटर को युवाओं ,कलाकारों और नवाचारी जीवन के लोगों के लिए एक ऐसा मैच जो उनके प्रतिभाओं को जिला प्रदेश हीं नहीं वरन देश विदेश तक ख्याति हासिल कराएगा । ऐसा एमपी थियेटर पूरे जिले में तो दूर प्रदेश में भी कहीं पर भी नहीं है जो कुरूद नगर में बन रहा है उक्त बातें कहते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि इस थिएटर के बनने से युवाओं को रचनात्मक और नवाचारी बनने के लिए एक मंच मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में पहले से ही कई प्रसिद्ध कलाकार आ चुके हैं, लेकिन उनके लिए कोई व्यवस्थित मंच नहीं था. इस एम्फीथिएटर के बनने से यह कमी पूरी हो जाएगी और छत्तीसगढ़ का यह पहला एम्फीथिएटर होगा। चंद्राकर ने उपस्थित नगर जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर मौजूद कम नजर दमदार व्यक्तित्व के लोग है,जो ऐसा माहौल बनाएंगे और आने वाला आने वाले कल को सवारेंगे, जिससे कि युवा पीढ़ी को नवमंच और नवाचारी जीवन की एक विशेष भेट हासिल हो सकेगी । एमफी थिएटर की भूमि पूजन के अवसर पर चंद्राकर ने कुरूद नगर में आए देश की ख्याति नाम हस्तियां गोपाल दास नीरज से लेकर खुमान सिंह तक के कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उनके कार्यक्रमों के लिए एक व्यवस्थित मंच के अभाव में भी कुरूद में बड़े-बड़े आयोजन करवाए हैं । और इस आधुनिक एमपी थिएटर के बन जाने से यहां के युवा और कलाकार अपने बूते पर अपनी कला को निखार सकेंगे। मंच संचालन एवं आभार प्रभात बैंस ने किया।इस अवसर पर भूपेंद्र चंद्राकर, त्रिलोकचंद जैन, पंकज नायडू, प्रकाश शर्मा ,दीपक अग्रवाल ,योगेश चंद्राकर, राजेश पवार, मालकराम साहु , निर्मल चंद्राकार, सुनील चंद्राकर, भोजराज चंद्राकर, जितेंद्र अग्रवाल एसडीएम दीनदयाल मांडवी ,तहसीलदार दुर्गा साहू, ज्योति सिंह जनपद सीईओ बी आर वर्मा, सीएमओ महेंद्र गुप्ता, एसडीओ आर ई एस विनोद देवान बी एम ओ डॉ यू एस नवरतन, बी ई ओ सी आर साहु, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सी आर साहु, पी डब्ल्यू डी एस डी ओ आर ए गंजीर,सहित सभी विभाग के आधिकारिक कर्मचारी मौजूद थे। नीव रखी गई तो इमारत जरुर बनेगी। जो चुनौती हमारे सामने आ रहे हैं ।नशे अपराध असंस्कारी होते नौजवानों पर चिंता जाहिर की।उन्होंने समाज में बढ़ते नशे, अपराध और असंस्कारी गतिविधियों को लेकर कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक मंच युवा पीढ़ी को सही दिशा में मार्गदर्शन देने में सहायक होंगे। उद्बोधन के दौरान अव्यवस्थित साउंड सिस्टम पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वरिष्ठ विधायक अजय ने अधिकारियों को जिम्मेदारी का बोध कराया।
Leave a Reply