यात्री के पास मिला एक लाख का गांजा,चौकी बसदेई पुलिस की कार्रवाई


सूरजपुर।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते एवं क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर का जाल फैलाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही जिले की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे सहित अवैध गतिविधियों पर सतत निगाह बनाए हुए हैं।
इसी तारतम्य में 4 नवंबर को चौकी बसदेई पुलिस रेलवे स्टेशन सूरजपुर रोड़ उंचडीह में मुसाफिर चेक करने पहुंची, जहां रेलवे स्टेशन सूरजपुर रोड में अम्बिकापुर से दुर्ग जाने वाले यात्री रेल के आने के समय पर जाकर स्टेशन में बैठे लोगों से यात्रा करने के बारे में जानकारी लेने के दौरान एक व्यक्ति ट्रेन जाने के बाद स्टेशन के सामने गाड़ी पार्किंग करने के स्थान के पास संदिग्ध अवस्था में एक बैग टांगे हुए खड़ा मिला। इससे पूछताछ करने पर अपना नाम करमबीर कुमार पाटिल उर्फ छोटू पिता तुलसीदास पाटिल (24 वर्ष) ग्राम कुसमुसी का रहने वाला और अम्बिकापुर से आ रहा हूं बताया। अपने दोस्त को बुलाया हूं,जिसका इंतजार कर रहा हूं बताया। पूछताछ के उपरांत उसकी गतिविधि संदेहास्पद प्रतीत होने पर उसके बैग की तलाशी लिए जाने पर 5 किलो मादक पदार्थ गांजा पाया गया,जिसकी कीमत 1 लाख रुपए है। मामले में गांजा जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एएसआई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक अमित सिंह, अभय तिवारी, देवदत्त दुबे, नीलेश जायसवाल व प्रदीप सोनवानी सक्रिय रहे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *