देवरघटा आश्रम के महाराज गोपाल दास के सानिध्य में होगा 3 नवंबर से नवधा रामायण


कलश यात्रा के साथ शुरु होगी नवधा रामायण

पामगढ़। विकासखंड के ग्राम मेंऊ में 3 नवंबर से 9 दिवसीय अखंड नवधा रामायाण का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ कलश यात्रा के साथ गांव की महिलाएं व युवतियां शामिल होंगी। कलश यात्रा नवधा रामायण बाजार चौक से प्रारंभ होकर गांव की मुख्य गलियों से होते हुए पूरे गांव में भ्रमण करेगी। नवधा रामायण समारोह का समापन 13 नवंबर को सहस्त्रधारा के बाद होगा। ग्राम के बाजार चौक में श्री अखंड नवधा रामायण का आयोजन 35 वर्षों से होते आ रहा है।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के विचारों को लोगों तक पहुंचाने के लिए इस तरह के धार्मिक आयोजन से लोगो में सामाजिक व वैचारिक एकता को बल मिलता है। अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ देवरघटा आश्रम के महाराज गोपाल दास जी के सानिध्य में 3 नवंबर की शाम को होगा।


आयोजन समिति के अध्यक्ष गंगाधर साहू ने बताया कि नवधा रामायण में आसपास के ग्राम सहित अन्य जिलों से भी मानस मंडलियों की टोली शामिल होंगे। वहीं बाहर से आने वाले मानस गायन मंडलियों एवं रामायण प्रेमी एवं श्रोताओं के लिए भोजन भंडारा की व्यवस्था रखी गई है। 12 नवम्बर को मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन रात्रि 8 बजे से किया जा रहा है । गायन प्रतियोगिता में पुरस्कार को तीन वर्गों में बांटा गया है जिसमें शास्त्रीय संगीत, फिल्मी संगीत व लोक कला संगीत में अलग-अलग श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 7051 रुपए , द्वितीय पुरस्कार 5051 रुपए व तृतीय पुरस्कार 3051 रुपए दिया जाएगा। सभी चयनीत मानस मंडलियों के लिए सांत्वना पुरस्कार रखा गया है। इसके अलावा मानस मंडली के बेस्ट  तबला वादक, टीकाकार व गायन के लिए भी पुरस्कार से सम्मानित होंगे।
नवधा रामायण कार्यक्रम में ग्राम आचार्य पंडित मिश्रीलाल पाण्डेय ने बताया कि कथा सुनने बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से श्रद्धालु पधारेंगे। सभी रामायण गायकों एवं श्रोताओं को सादर आमंत्रित किया गया है।
आयोजन समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष गंगाधर साहू (दमला), शंकर लाल साहू, सौरभ गौरहा, रवि शंकर यादव, लव कुमार साहू, विनोद कुमार साहू, अश्वनी यादव, संतोष धीवर, द्वारिका साहू, अवधेश साहू, रोशन साहू, लीलाधर साहू, रमा श्रीवास, विनोद साहू (भरत), बसंत पैकरा व श्याम निर्मलकर सहित ग्राम के बड़े बुजुर्गों के मार्गदर्शन में नवधा रामायण कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

………………………….


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *