बलरामपुर।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में बूढ़ा बगीचा के पास दर्दनाक सड़क हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है।हादसा बुधवार रात का था,तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डबरी में गिर गई थी।
गाड़ी डबरी में पलटने के बाद सेंसर के कारण लॉक होने किसी को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। इस वजह से सभी की अंदर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर विधायक उद्धेश्वरी पैकरा भी रात में ही अस्पताल पहुंची थीं।
हादसे के बाद पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम ने पहले 6 शवों को बाहर निकाला था। इसके बाद डबरी को खाली कराने में लगे 6 घंटे के बाद दलदल में फंसे 17 वर्षीय नाबालिग का शव बरामद बाहर निकाला गया। घटना में गंभीर रूप से घायल चालक ने इलाज के दौरान दम तौड़ दिया।
वाहन में सवार सभी लोग कुसमी क्षेत्र के लरिमा से सूरजपुर जा रहे थे। रात करीब 8:30 बजे राजपुर के करीब बूढ़ा बगीचा के पास वाहन की गति तेज होने से अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में जाकर डबरी में घुस गई थी। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा था। इसके बाद जेसीबी की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया तो गाड़ी जैसे ही बाहर निकली उसमें से एक के बाद एक लाशें डबरी में बाहर गिरने लगी थी। इसके कारण रेस्क्यू टीम को डबरी से शवों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
Leave a Reply