सक्ती।
नगरपालिका सक्ती के बहुपयोगी सामुदायिक भवन के 10 कमरों में एसी लगाने की मंजूरी मिल गई है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत को दीपावली की बधाई देते हुए बताया कि नगर एवं आसपास के अधिकतम विवाह और अन्य सार्वजानिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें जनता की मांग है कि 10 कमरों में एसी लगाना बहुत जरूरी है। अन्य कार्य के लिए भी 5 लाख रुपए की जरूरत है। इसे डॉ. चरणदास महंत ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल 5 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की। दीपावली पर्व पर डॉ. महंत ने क्षेत्रवासियों को जरूरी मांग को स्वीकृत करने के रूप में उपहार दिया है।
Leave a Reply