नहरिया बाबा मार्ग में लगातार बढ़ रहा अपराध
जांजगीर-चांपा।
जांच, गश्त, गुंडा अभियान, गुंडागर्दी कम करने की बड़ी-बड़ी बातें और दावे इन सब के बावजूद गुंडों ने पूरे शहर में आतंक मचा रखा है। कहीं घर में घुसकर तलवार चलाई जा रही है तो कहीं लूटपाट कर ब्लेड के अलावा जिला मुख्यालय के व्यस्त मार्ग में रात में रास्ता रोककर मारपीट किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस सब मामले में पुलिस चुप्पी साधी बैठी हुई है। शहर में पुलिसिंग व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और गुंडे बदमाशों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है।
पहले जिले के अंतिम छोर सूनसान इलाका में गुंडों बदमाशों का आतंक था। लेकिन अब पुलिस की सुस्त रवैया के कारण जिला मुख्यालय में ही इनका आतंक बढ़ता जा रहा है। 27 अक्टूबर की शाम 7 ब्लेड से रोहित बरेठ के सिर पर गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया गया। ब्लेड के हमले से चोट के कारण आंख बाल-बाल बच गई। वह पिछले तीन दिनों से सिर के दर्द से काफी सो नहीं पा रहा था। डॉक्टरों का कहना है कि ब्लेड के हमला से नस फटने की संभावना है। इसलिए सिटी स्कैन कराया गया। सिटी स्कैन रिपोर्ट के बाद ही नस फटने की जानकारी मिल पाएगी।बजे न्यू चंदनिया पारा निवासी रोहित बरेठ अपने भाई के साथ नहरिया बाबा मंदिर दर्शन करने गया हुआ था। नहरिया बाबा मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था। इसी दौरान नहर पार में रास्ते में तीन लोग बाइक को रुकवाए। फिर सबसे पहले पैसे की मांग करने लगे। पैसा नहीं है कहने पर गले में चैन पर नजर पड़ गई। चैन को हाथ से पकडक़र खींच लिया, इससे उसके गले को काटता हुआ चैन टूट गया। रोहित ने वापस चैन को मांगने पर आरोपियों ने ब्लेड से सिर पर हमला कर दिया। इससे सिर लहुलूहान हो गया। आरोपियों के हाथ में ब्लेड़ होने से दोनों भाई कुछ भी नहीं कर सके। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। लहुलुहान स्थिति में तत्काल रोहित जिला अस्पताल पहुंचा। जहां उनका इलाज शुरू किया गया। आसपास से पूछने पर आरोपी का नाम पत्ता चल गया। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस तो एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक आरोपी को पकड़ नहीं सकी है। पुलिस के इस कार्यशैली से गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। इसी तरह का लूट, मारपीट बनारी रोड, हाइवे में खोखरा गांव के पास हर रोज हो रही है। हालाकि लोग कई मामले में शिकायत नहीं करते हैं। कोतवाली पुलिस हाथ में हाथ धरे बैठी है।