जिले में प्रतिदिन मोबाइल यूनिट द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का किया जा रहा आयोजन
जांजगीर-चांपा ।
छ.ग. शासन पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना के घटक अंतर्गत मोबाइल पशु चिकित्सा ईकाई का माह-अक्टूबर 2023 से क्रियान्वयन किया जा रहा है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाये ने बताया कि जिले में 05 विकासखंडो में 01-01 मोबाइल चिकित्सा ईकाई संचालित है। जिसका प्रमुख उद्देश्य पशुधन चिकित्सा सेवा तंत्र को मजबूत कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में भ्रमण व कैंप आयोजित कर एम्बुलेटरी सेवाएँ यथा प्रजनन, उपचारात्मक, निवारक सेवाएँ प्रदान करना, पशुधन व कुक्कुट सामान्य स्वास्थ्य स्थिति तथा रोग की जांच, पशुधन का इलाज़, बीमारी का पता लगाने के लिए ‘‘ऑन द स्पॉट रोग‘‘ जांच सेवा प्रदान करना, रोग उद्भेद नियंत्रण, विभागीय योजनाओ का प्रचार प्रसार एवं पशुओ के रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण, उपचार और अन्य विभागीय सेवाओ इत्यादि के क्रम में जागरूकता पैदा करना है। उक्तानुसार मोबाइल पशु चिकित्सा ईकाई द्वारा रोस्टर अनुसार प्रतिदिन सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक प्रत्येक विकासखंड के 03 ग्रामो में प्रतिदिन प्रति मोबाइल यूनिट द्वारा पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से नियमित सेवाएँ प्रदाय की जा रही है। उक्त एमव्हीयू का सेवा शासन के द्वारा टोल फ्री नं 1962 जनहित में जारी किया गया है।