कुदरी बैराज वॉटर स्पोर्ट्स जोन का विधायक एवं कलेक्टर ने किया उद्घाटन


जांजगीर-चांपा ।

ग्राम पंचायत में स्थित कुदरी बैराज में आज विधायक ब्यास कश्यप एवं कलेक्टर  आकाश छिकारा ने कुदरी वॉटर स्पोर्ट्स जोन का मंगलवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने हसदेव नदी कुदरी बैराज में नौका विहार करते हुए शुभारंभ किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य  लाल बहादूर सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष नम्रता कन्हैया राठौर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष   नम्रता नामदेव, कुदरी सरपंच बबली आर के यादव, सहायक कलेक्टर  दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ  गोकुल रावटे, जनपद पंचायत सीईओ  आकाश सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
कुदरी वॉटर स्पोर्ट्स जोन के उद्घाटन अवसर पर विधायक  ब्यास कश्यप ने कहा कि कुदरी बैराज जांजगीर-चांपा क्षेत्र का बहुत ही महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है और यहां पर लोग लगातार पिकनिक मनाने आते है। इस लिए इस क्षेत्र में पर्यटन की संभावना को देखते हुए आज वॉटर स्पोर्ट्स जोन का शुभारंभ किया गया है। इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कलेक्टर छिकारा ने कहा कि कुदरी बैराज में वाटर स्पोर्ट्स जोन का उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस वाटर स्पोर्ट्स जोन में पर्यटकों के लिए बोटिंग, पैडल बोटिंग, कैफिटेरिया जैसी विभिन्न गतिविधियाँ शामिल की गई हैं, जिससे क्षेत्र में मनोरंजन के साधनों का विस्तार होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा, सीएसआर मद, डीएमएफ एवं अन्य विभागीय अभिसरण से कुदरी में विभिन्न कार्य किये गये हैं। उन्होंने कुदरी बैराज में बोटिंग की सुविधा एवं पर्यटन स्थल की व्यवस्था को और बेहतर बनाये रखने, साफ-सफाई, कैफेटेरिया और पर्यटन संबंधी नवाचार को बढ़ावा देने कहा।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *