किसान प्रतिभा रत्न सम्मान से सम्मानित हुए आदित्य

0

रायपुर।

ग्राम माहुद (अ) के किसान परिवार में जन्मे आदित्य कुमार टंडन पिता मनोहर दास निरंतर देश प्रदेश में योग प्राकृतिक
चिकित्सा एवं वनौषधियां संरक्षण संवर्धन एवं शोध के साथ समग्र विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान पुणे आयुष मंत्रालय भारत सरकार से गांधी दर्शन फैलोशिप प्राप्त कर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विलुप्त हो रही वनौषधियां और आजीविका छत्तीसगढ़ की जनजाति महिलाओं के संदर्भ में अपने शोध डॉ. नैना अठाली समन्वयक गांधी फैलोशिप के निर्देशन में शोध कार्य पूरा किया है साथ ही श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय, रायपुर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “वैश्विक शांति और खुशी के लिए योग” 21-23 अक्टूबर, 2024 आयोजक योग विभाग, कला संकाय, एसआरयू, रायपुर छत्तीसगढ़ योग आयोग, रायपुर, सी.जी. अंतर विश्वविद्यालय योग विज्ञान केंद्र (आईयूसीवाईएस), बेंगलुरु द्वारा प्रायोजित

स्वदेशी चिकित्सा प्रणाली को समझना: आधुनिकता के साथ संभावनाएं और समकालीन संरेखण (भारिया जनजाति में चिकित्सा प्रथाओं का एक अध्ययन) विषय पर पेपर प्रेजेंट किया इस शोध के लिए आदित्य कुमार को किसान कल्याण फाउंडेशन की ओर से योग, प्राकृतिक चिकित्सा एवं वनौषधियों के संरक्षण, संवर्धन एवं शोध हेतु “किसान प्रतिभा रत्न सम्मान” से वृंदावन मीटिंग हॉल रायपुर में भारत रत्न स्व.चौधरी चरण सिंह भारत के किसान राजनेता एवं पाँचवें प्रधानमंत्री उनके स्मृति यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सम्मानित किया गया जिसके लिए सभी ने बधाई संदेश दिए आदित्य टंडन ने हृदय से आभार व्यक्त करता किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनूप मिश्रा राष्ट्रीय सचिव लोकदल, दीपक गौड़ उद्योगपति विजय श्रीवास्तव, श्री चंद श्रीवास्तव, शरद वैष्णव, घनश्याम प्रसाद यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान कल्याण फाउंडेशन, डॉ उदय भान चौहान संरक्षक छत्तीसगढ़ सर्व समाज समन्वय महासभा डॉ. सी जल सोनवानी डॉ.सत्यजीत साहू मंच संचालक बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *