कृषि विश्वविद्यालय में एग्री कार्नीवाल 2024 में ‘‘यूथ कानक्लेव’’ युवाओं की उत्साहित भागीदारी

0

रायपुर ।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल – 2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ में प्रथम दिवस आज 22 अक्टूबर, 2024 को ‘‘यूथ कानक्लेव’’ के अंतर्गत जॉब फेयर, अन्तर्राष्ट्रीय एजुकेशन फेयर, स्टार्टअप मीट एवं एकेडेमिया-इन्डस्ट्री मीट का शुभारंभ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कृषि विश्वविद्यालय में प्रथम बार आयोजित ‘‘कृषि जॉब फेयर’’ में उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों ने अत्यधिक उत्साह से भागीदारी की। लगभग 2000 विद्यार्थियां ने इस आयोजन में भाग लेकर 20 कंपनियों के माध्यम से जॉब प्राप्ति के लिए चर्चा की एवं अपना बायोडाटा जमा किया। विभिन्न कृषि क्षेत्रों यथा बीज, कृषि रसायन, बायोटेक्नोलॉजी एवं डेयरी की कंपनियों ने इस आयोजन में विद्यार्थियों का साक्षात्कार लेकर 85 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर पत्र प्रदान किया। जाब फेयर में विद्यार्थियां को विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा ‘‘रिज्यूम’’ बनाने एवं साक्षात्कार में भाग लेने की तकनीकों का भी मार्गदर्शन प्रदान किया। विभिन्न कंपनियों ने भविष्य में जॉब में चयन हेतु विद्यार्थियों का बायोडाटा लिया।  ‘‘इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर’’ में विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक लगभग 250 विद्यार्थियों ने भी उत्साह से भागीदारी की। इस फेयर में चार अंतर्राष्ट्रीय एजुकेशन कंसल्टेंट एजेंसियों ने इच्छुक विद्यार्थियों को विदेशों में शिक्षा के अवसर, एजुकेशन लोन, स्कालरशिप, वीजा संबंधी जानकारी प्रदान की। भविष्य में विदेश में शिक्षा के लिए इच्छुक विद्यर्थियों को निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।‘‘इंडस्ट्री-एकेडेमिक मीट’’ के अंतर्गत कृषि में अनुसंधान एवं विकास की समस्या समाधान पर 10 कम्पनियों एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के प्राध्यापक एवं वैज्ञानिकगणों का चर्चा सम्पन्न हुई। इसके अंतर्गत अनुसंधान बिन्दूओं को निर्धारण किया गया जिससे भविष्य में कृषि विकास पर आने वाली समस्याओं का सामूहिक प्रयास द्वारा निराकरण किया जा सके।

यूथ कानक्लेव के अंतर्गत ‘‘स्व-रोजगार एवं स्टार्टअप’’ कार्यक्रम में विद्यार्थियों, स्टार्टअप्स, के इच्छुक उद्यमी, इन्क्यूबेटर्स, इन्डस्ट्री के प्रतिनिधिगण ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। आई.जी.के.वी. रफतार एग्री बिजनेस इन्क्यूबेटर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डॉ. हुलास पाठक ने बताया कि स्व-रोजगार एवं स्टार्टअप कार्यक्रम में समस्त हितग्राहियों ने विभिन्न पहलुओं पर गहन मंथन किया।उद्घाटन सत्र में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ. गिरीश चंदेल ने यूथ कानक्लेव के लिए विद्यार्थियों के उत्साह की प्रशंसा की उन्होंने बताया कि नई पीढ़ी के लिए देश-प्रदेश एवं वैश्वविक स्तर पर कृषि में अपार संभावनाएं हैं और इस आयोजन से विद्यार्थियों की आशाओं को नई दिशा प्रदान करने में सहायता मिलेगी। भविष्य में भी विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार की आयोजन कर उन्हें अपने कैरियर को सफल एंव सार्थक बनाने में निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया जाता रहेगा। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल सदस्य, श्री विमल चावड़ा ने विभिन्न कृषि क्षेत्रों में नवीन विकास की संभावनाओं एवं नवाचार अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान की। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल सदस्य, श्री रामसुमन उइके भी गरिमामय रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने भी विद्यार्थियों को अपने भविष्य निर्माण के लिए सार्थक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, संचालक अनुसंधान सेवाएं ने विद्यार्थियां को इस कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *