सड़कों में आवारा मवेशियों की रोकथाम करने पशु पालकों और ग्रामीणों को सीईओ ने दी जानकारी

0

गरियाबंद।

कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार  सड़कों से आवारा मवेशियों के रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत मजरकट्टा  में पशुपालकों, ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद सीईओ अमजद जाफरी ने आवारा मवेशियों के सड़कों में घुमने से होने वाले दुर्घटनाओं की जानकारी देकर उनके रोकथाम के लिए आवश्यक पहल करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में पशुपालकों एवं ग्रामीणों को घरेलु एवं पालतु पशुओं की लिस्टिंग, अलग-अलग कलर कोडिंग, जुर्माना और आवारा पशु के रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही जानबुझकर सड़कों में आवारा मवेशी छोड़ने वाले पशु मालिकों के खिलाफ होने वाले जुर्माने की कार्रवाई के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में पशु मालिकों को समझाईश दी गई कि अपने मवेशियों को सड़कों में खुला न छोड़े। सड़कों में खुले मवेशी घुमने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इसलिए पशुओं के रोकथाम के लिए आवश्यक पहल करे। बैठक में आवारा पशुओं के नियंत्रण के लिए बनाये गये संयुक्त दल के सदस्यगण भी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने पशुओं के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए पशुओं को सड़कों को हटाने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये है। उन्होंने नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत में जाकर आमजनों तथा पशुपालकों की बैठक लेकर उन्हें आवारा एवं पालतु पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के संबंध में जानकारी देकर अवगत कराने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये है। साथ ही पशुओं को सड़क पर नहीं छोड़ने के संबंध में जागरूक करने तथा किसी पशु मालिक द्वारा उक्त आदेश का पालन नहीं किये जाने पर वैधानिक कार्रवाई के संबंध में भी ग्रामीणों को अवगत कराने के निर्देश दिये है। इसी तारतम्य में ग्रामीणों की बैठक लेकर आवारा मवेशियों के रोकथाम के संबंध में जानकारी दी जा रही है। उक्त बैठक में सरपंच भुपेंद्र ध्रुव , उपसरपंच सोहन निषाद , कृष्ण कुमार शर्मा , एडीओ राकेश साहू ,  सचिव चैतराम साहू , जय पटेल , राजेन्द्र ध्रुव , चित्रलेखा ध्रुव , फुलेश्वरी , योगेन्द्र यादव , संतोष जगतवंशी , एवन ध्रुव सहित ग्राम के पशु मालिक ग्राम प्रमुख आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , पंच सहित ग्रामीण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *