शीतला मंदिर प्रागण में शेड निर्माण के लिए के विधायक मरकाम ने किया भूमिपूजन


नगरी।

 सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेधवा पथरा में शीतला मंदिर प्रांगण के लिए विधायक अंबिका मरकाम ने शेड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया साथ ही जय मई सकराइन देवी क्रिकेट प्रतियोगिता समिति के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समरोह में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रही। वहीं उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि क्रिकेट का खेल अनिश्चितताओं का खेल है क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है हारे हुए टीम भी जीत सकती है और जीते हुए टीम भी हर सकती है और जब तक लास्ट बॉल ना फेंकी  जाए तब तक क्रिकेट के बारे में कुछ कहा नही जा सकता। क्रिकेट बहुत ही रोचक खेल माना जाता है क्रिकेट में आज हमारे देश ने अलग पहचान बनाई है वहीं ग्रामीण स्तर पर इसका आयोजन किया जाना निश्चित तौर पर निचले स्तर के प्रतिभागियों को स्थान देकर क्रिकेट के प्रति संवेदना को दर्शाती है। आज क्रिकेट खेल को देखने के लिए बड़े बुजुर्ग से लेकर सभी वर्ग के लोग एक अलग जुनून देखने को मिलता है, आयोजन के लिए ग्रामीण जनों को बधाई एवं शीतला माता समिति के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को शेड निर्माण के लिए शुभकामनाएं।

क्रिकेट प्रतियोगिता की अध्यक्षता अरुण कोर्राम, सरपंच प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि राम प्रसाद मरकाम संरक्षक गोडवाना समाज तहसील नगरी, भानेद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटि धमतरी, भुषण साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमिटि नगरी, कृर्ति मरकाम जनपद सदस्य नगरी, अनवर सिद्दकी, मयक ध्रुव,नवल सिंह मरकाम , शिवचरण नेताम, धरम सिंह जुर्री,  भुनेश्वर सिंह,रूप राय नेताम, समति के पदाधिकारि  व ग्रामीजनों की उपस्थिति में क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह सपन्न हुआ


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *