सिविल अस्पताल नगरी में हुआ निशुल्क दंत प्रत्यारोपण शिविर


धमतरी।

कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग धमतरी एवं शासकीय दंत महाविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिले के पिछड़ी जनजाति वाले क्षेत्रों में मुख स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पूर्व में किया गया  जिसमें 5 मरीजो का पूर्ण दन्त प्रत्यारोपण एवं 27 मरीजो का आंशिक दन्त प्रत्यारोपण किये जाने हेतु मरीजो का चिन्हांकित किया गया जिसके तहत सिविल अस्पताल नगरी में आज दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को निःशुल्क दन्त प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया l इस शिविर का उद्देश्य पिछड़ी जनजाति वाले क्षेत्रों में दांतों के प्रत्यारोपण के संबंध में जागरूकता फैलाना और लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली दन्त सेवाएं प्रदान करना है।

शासकीय दंत महाविद्यालय रायपुर से दन्त मोबाइल यूनिट के माध्यम से उक्त सुविधा प्रदान किया गया साथ ही इस शिविर में अनुभवी डेंटल सर्जन और विशेषज्ञ उपस्थित रहे  जो इम्प्लांट प्रक्रिया, उनकी फायदों, और देखभाल के बारे में जानकारी प्रदान किये।

शिविर में दंत महाविद्यालय रायुपर के डॉ दीपेश कुमार गुप्ता HOD, डॉ सिद्धार्थ ठाकुर डॉ. महेन्द्र कुमार अनंत, डॉ. सोपान सिंह, डॉ. शुभम सेठी, डॉ. शशांक अग्रवाल डॉ दीपिका साहू  ,  खेमन दीवान डेंटल असिस्टेंट , सहित डेंटल कॉलेज के इंटर्न स्टाफ उपस्थित रहे l
कार्यक्रम के दरम्यान डॉ उत्तम कुमार कौशिक CMHO , डॉ अरुण कुमार नेताम BMO  हितेन्द्र कुमार BPM और डॉ श्रीकांत चंद्रकार , सलाहकार NCD प्रोग्राम उपस्थित रहे l


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *