आचार्य छत्तीसी महामंडल विधान का बनेगा विश्व रिकाॅर्ड, छत्तीसगढ़ के 80 मंदिरों में एक साथ होगा विशेष पूजन


रायपुर।

धर्म नगरी रायपुर राजधानी समेत समस्त छत्तीसगढ़ के सभी 80 श्री दिगंबर जैन मंदिरों में एक साथ, एक समय, एक भावना, संपूर्ण समर्पण एवं भक्ति भावना के ओतप्रोत प्रथम बार विशेष अनुष्ठान श्री आचार्य छत्तीसी महामंडल विधान कर अनूठा विश्व रिकाॅर्ड 16 अक्टूबर को बनाया जाएगा। बुधवार को ठीक प्रातः 7 बजकर 36 मिनट पर संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के अवतरण दिवस के पूर्व उनके उपकारों की स्मृति में उनके पावन चरणों में श्रृद्धा सुमन स्वरूप अद्वितीय विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। इस विशेष भक्तिमयी संगीतमयी आराधना अनुष्ठान में सौधर्म इंद्र, महेंद्र, सनत कुमार, ईशान इंद्र, विधान कर्ताओं के द्वारा हर्षोल्लासपूर्वक विधान कर गोल्डन बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में नाम दर्ज कराया जाएगा। सकल दिगंबर जैन समाज रायपुर के आयोजकों ने बताया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के तहत बनने वाले वल्र्ड रिकाॅर्ड का प्रमाण पत्र संबंधित मंदिर के नाम से जारी होगा और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी मंदिरों के पदाधिकारी जुटे हुए हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *