हिजबुल्लाह ने रविवार की रात इजरायल पर बेहद घातक हमला किया है। हिजबुल्लाह ने इजरायल पर तीन ड्रोन से हमला किया। इनमें से दो ड्रोनों को एक साथ छोड़ा गया। इजरायली सुरक्षा बलों ने एक को हाइफा के करीब मार गिराया। मगर दूसरे ड्रोन ने बिनयामीना के पास इजरायली नागरिकों की एक सभा में जा गिरा। इस हमले में 67 लोग घायल हैं। इनमें से चार की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। 14 लोगों को मामूली चोट आई है। इजरायली मीडिया के मुताबिक अधिकांश घायलों को हदेरा के हिलेल याफे मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों को रमत गान के शेबा अस्पताल, हाइफा के रामबाम अस्पताल और पेटाह टिकवा के राबिन मेडिकल सेंटर ले जाया गया है। उधर, मध्य इजरायल में भी ड्रोन से हमला किया गया है। हमलों की वजह से उत्तरी इजरायल में कई बार सायरन बजने की आवाज सुनाई पड़ी। हिजबुल्लाह ने ली हमले की जिम्मेदारी हिजबुल्लाह ने एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली। उसने कहा कि गुरुवार को बेरूत में दो इजरायली हमलों के विरोध में एक इजरायली सैन्य प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया है। चरमपंथी संगठन ने दावा किया कि हमले में 22 लोग मारे गए हैं। बता दें कि दो दिन में यह इजरायल पर हुआ दूसरा ड्रोन हमला है। इससे पहले शनिवार को तेल अवीव के एक उपनगर में ड्रोन से हमला किया था। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ था।