आरडीए कॉलोनी में श्रीराम भक्त परिवार समिति ने किया विशाल भंडारा

0

रायपुर।

श्रीराम भक्त परिवार समिति के द्वारा आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। सभी भक्तजनों ने लाइन में लगकर प्रसाद ग्रहण किया। समिति के अध्यक्ष हर्ष सिंह परिहार, संदीप सिंह,आयुष सिंह परिहार,करण झा,आर्यन श्रीवास्तव,तेजस डनसाना एवं बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त परिवार समिति की महिलाएं संगीता परिहार, कुमारी राय,मीरा श्रीवास्तव,तारा सहित अन्य महिला सदस्य उपस्थिति रहीं। संयोजक जयप्रकाश झा,अध्यक्ष हर्ष सिंह परिहार,सलाहकार रामआसरे राय ने नवमीं और दशमीं पर्व की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *